छत पर सब्जी उगाने से पहले मत भूलना ये बातें

11 June 2024

Pic Credit: Pinterest

बहुत सारे लोगों के घर पर जगह की कमी होती है तो वे छत पर सब्जी उगा सकते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन कई बार सब्जियों के अच्छे बीज लगाने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं मिलती

Credit: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि छत पर सब्जी लगाते वक्त किन बातों का ख्याल रखना है

Credit: Pinterest

इन बातों का ध्यान रखकर आप छत पर किसी भी तरह की सब्जी उगा सकते हैं

Credit: Pinterest

गमले में जब भी सब्जी उगाएं तो हमेशा बड़े और गहरे गमले ही चुनें

Credit: Pinterest

इसके साथ ही खराब गुणवत्ता और प्लास्टिक के गमलों में कभी सब्जी ना लगाएं

Credit: Pinterest

प्लास्टिक के गमले में पौधों की जड़ें गर्म हो जाती हैं और सब्जियों की पैदावार खराब होती है

Credit: Pinterest

छत पर अगर गमलों की बजाय क्यारी बना सकें तो सब्जियां और भी अच्छी होंगी

Credit: Pinterest

इसके अलावा इन सब्जियों में घर का बना कंपोस्ट डालें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है