14 May 2025
By: KisanTak.in
बहुत सारे लोग गमले में चम्पा का पौधा लगाना तो चाहते हैं मगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रख पाते
Credit: pinterest
कम से कम 12-16 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें ताकि चंपा की जड़ें अच्छी तरह फैल सकें
Credit: pinterest
गमले में नीचे छेद ज़रूर खुला हो, वरना पानी जमा होकर पौधे की जड़ें सड़ा सकता है
Credit: pinterest
गमले में मिट्टी, रेत और गोबर की खाद का 2:1:1 के अनुपात में मिश्रण बनाकर भरिए
Credit: pinterest
चम्पा के पौधे को दिन में कम से कम 6-7 घंटे की तेज धूप जरूर मिलनी चाहिए
Credit: pinterest
चंपा को बहुत ज्यादा पानी देने से नुकसान होता है. इसलिए सिर्फ मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें
Credit: pinterest
चम्पा के पौधे की पुरानी और सूखी टहनियों को काटते रहें ताकि नई टहनियों का विकास होता रहे
Credit: pinterest
कम से कम महीने में एक बार चंपा के पौधे में जैविक खाद या कम्पोस्ट ज़रूर डालना चाहिए
Credit: pinterest
अगर बहुत ठंड पड़ रही है तो चंपा के पौधे को घर के अंदर या छायादार जगह में रख लें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest