बरसात में कटिंग से पौधा लगाना है तो ये टिप्स जान लें

05 July 2025

By: KisanTak.in

ऐसे पौधों की कटिंग लें जो कलम से आसानी से उगते हैं. मनीप्लांट, गुड़हल, गुलाब, शेफलेरा, पुदीना, तुलसी, चमेली जैसे पौधे चुनें

Credit: pinterest

सही पौधा चुनें

हमेशा ताजा और स्वस्थ शाखा से 4–6 इंच लंबी कटिंग लें, जिस पर कम से कम 2–3 गांठें भी हों. कोशिश करें कि बहुत पुरानी या बहुत कोमल टहनी न काटें

Credit: pinterest

कटिंग का सही हिस्सा

अब इस कटिंग के निचले हिस्से की पत्तियां हटा दें, वरना ये मिट्टी में सड़ जाएंगी. ऊपर की 1–2 पत्तियां रहने दें ताकि पौधा धूप सूख सके

Credit: pinterest

नीचे की पत्तियां हटाएं

अगर संभव हो तो कटिंग को लगाने से पहले रूटिंग हार्मोन पाउडर लगाएं. चाहें तो शहद या एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं, इससे जड़ बनने में मदद मिलती है

Credit: pinterest

घरेलू उपाय

जब कटिंग लगाएं तो मिट्टी में अच्छी ड्रेनेज होनी चाहिए. इसके लिए 50% बागवानी मिट्टी + 25% रेत + 25% गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं

Credit: pinterest

नमी वाली मिट्टी

ध्यान रहे कि कटिंग सीधे धूप में न रखें. इन्हें ऐसी जगह लगाएं जहां अप्रत्यक्ष धूप हो और हवा भी ठीक मिलती रहे. मगर तेज बारिश से बचाएं

Credit: pinterest

कटिंग को छांव में रखें

जब कटिंग लगाएं तो गमले की मिट्टी हमेशा हल्की-सी नम होनी चाहिए. ज्यादा पानी देने से कटिंग सड़ सकती है. छिड़काव से नमी बनाए रखें

Credit: pinterest

पानी का संतुलन

कटिंग को धीरे से खींचकर देखें, अगर हल्का रुकावट महसूस हो तो समझिए जड़ें बनने लगी हैं. कोई फफूंदी या सड़न दिखे तो कटिंग बदलें

Credit: pinterest

हर 5–7 दिन में जांचें

जब कटिंग की जड़ें अच्छी तरह बन जाएं और नई पत्तियां निकलने लगें तो इन्हें बड़े गमले या जमीन में स्थायी रूप से शिफ्ट करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

4–6 हफ्ते बाद स्थानांतरित