गार्डन को गुलजार करेंगी घर में आसानी से मिलने वाली ये चीजें...

10 March 2024

Pic Credit: pinterest

आज कल लोग घरों को सजाने के लिए गार्डनिंग कर रहे हैं

Credit: pinterest

गार्डन में कई बार पौधों में फूल नहीं आते या पौधे सूखने लगते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में आप आसानी से मिलने घरों में मिलने वाली कुछ खास चीजों से गार्डन को गुलजार बना सकते हैं

Credit: pinterest

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उसमें आप सेब के छिलकों की पानी डालें, जड़ों को फायदा होगा

Credit: pinterest

इसके अलावा आप पौधों में सोयाबीन के दाने भी डाल सकते हैं, ग्रोथ बढ़ती है

Credit: pinterest 

केले के छिलके को पानी में मिलाकर डालने पौधा हरा-भरा रहता है

Credit: pinterest

चावल के पानी का इस्तेमाल फूलों की ग्रोथ के लिए कर सकते हैं

Credit: pinterest

वहीं पौधों को हरा-भरा रखने के लिए लकड़ी की जली राख भी डाल सकते हैं

Credit: pinterest

ये सभी चीजें आपको घरों में आसानी से मिल जाएगी वो भी फ्री में

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...