गर्मियों में घर पर लगा सकते हैं ये सब्जियां, बढ़ेगा थाली का स्वाद

28 April 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मी के मौसम में अगर घर पर ही ताजी सब्जी मिल जाए तो कितना अच्छा हो

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कुछ सब्जियां बताएंगे जिन्हें आप घर की क्यारी में उगा सकते हैं

Credit: pinterest

फ्रेंच बीन्स- इसे आप छोटे गमले में भी रोप सकते हैं. गमले में जल निकासी का ध्यान रखें

Credit: pinterest

हरा प्याज- इसे मार्च से सितंबर तक हर दो सप्ताह में बो सकते हैं. इन्हें ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती

Credit: pinterest

गाजर- जुलाई महीने तक इसे बोया जा सकता है. इसे लगाने के लिए धूप वाली जगह चुनें

Credit: pinterest

पालक- इसकी सालभर डिमांड रहती है. पालक को हल्की छाया वाली जगह पर लगाएं

Credit: pinterest

मूली- फरवरी से अगस्त तक बो सकते हैं. घर की क्यारी में ये लगभग चार सप्ताह में तैयार हो जाएगी

Credit: pinterest

शलजम- इसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाएं. शलजम को जुलाई या अगस्त तक बो सकते हैं

Credit: pinterest

अगर आपकी क्यारी में जगह है तो पत्तागोभी की रोपाई कर सकते हैं. इसे कड़ी मिट्टी और धूप में लगाएं

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है