गर्मी में ये पौधे मांगते हैं ज्यादा पानी, कहीं आपके गमले में तो नहीं

22 May 2025

By: KisanTak.in

गर्मियों में तेज धूप और सूखी हवा की वजह से कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो ज्यादा पानी मांगते हैं 

Credit: pinterest

गर्मियों में पौधे सूख जाते हैं

इसलिए हम आपको 8 ऐसे पौधों बता रहे हैं जिन्हें गर्मियों में ज्यादा पानी देने की जरूरत होती है

Credit: pinterest

8 पौधों के नाम

टमाटर गर्मी में तेजी से बढ़ता है, लेकिन इसे रोज पानी देना पड़ता है. खासकर मिट्टी सूखने न पाए

Credit: pinterest

टमाटर 

लौकी, तुरई, कद्दू जैसे पौधे बहुत पानी पीते हैं. गर्मी में इनकी गहरी सिंचाई करें

Credit: pinterest

बेल वाले पौधे

पुदीना नमी पसंद करता है और धूप में जल्दी सूखता है. इसे दिन में एक बार जरूर पानी दें

Credit: pinterest

पुदीना

इसकी बड़ी पत्तियां बहुत पानी सोखती हैं. गर्मी में इसे ज्यादा पानी और नमी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

केला

ये ठंडी जलवायु के पौधे हैं, लेकिन गर्मी में इन्हें पर्याप्त पानी न मिले तो फूल या पत्ते जल्दी खराब हो जाते हैं

Credit: pinterest

फूलगोभी और पत्ता गोभी

ये फूल गर्मियों में खिलता जरूर है, लेकिन पानी कम मिलते ही मुरझाने लगता है. इसकी नियमित सिंचाई करें

Credit: pinterest

गेंदा

पालक और मेथी जैसे पौधे जल्दी बढ़ते हैं लेकिन इन्हें नमी ना मिले तो पत्तियां कड़क और कड़वी हो जाती हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

साग वाले पौधे