सिर्फ कटिंग से ही लगा सकते हैं ये पौधे, जानें लगाने का तरीका

22 September 2024

Pic Credit: pinterest

बारिश के मौसम में पेड़-पौधे बहुत आराम से लग जाते हैं

Credit: pinterest

लिहाजा हम कुछ पौधे बता रहे हैं जो सिर्फ कटिंग से लग सकते हैं

Credit: pinterest

कटिंग से चंपा का पौधा गमले में आराम से लग जाएगा

Credit: pinterest

चंपा लगाने के लिए मदर प्लांट से एक कटिंग काटकर 2-3 दिन छाया में सुखा लें

Credit: pinterest

इसके बाद रेत और मिट्टी का मिश्रण तैयार कर लें और उसमें सुखाई हुई कटिंग लगा दें

Credit: pinterest

बारिश के मौसम में कनेर का पौधा भी कटिंग से लग जाएगा

Credit: pinterest

पहले किसी दूसरे कनेर के पौधे से तने को नीचे से काटकर निकाल लें

Credit: pinterest

फिर कनेर की इस कटिंग में नीचे की ओर लगी पत्तियां भी हटा दें

Credit: pinterest

अब गमले की मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर ये कटिंग भी लगा दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है