गमले में धनिया उगाना है तो ये हैक्स आएंगे काम, अभी जान लें

12 May 2025

By: KisanTak.in

गमले में धनिया उगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं बल्कि सही तरीका चाहिए होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको धनिया उगाने की कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले कम से कम 6-8 इंच गहराई वाला गमला चुनें ताकि जड़ें फैल सकें

Credit: pinterest

फिर धनिया के बीज को हल्का कूटकर दो भागों में तोड़ें, इससे अंकुरण जल्दी होता है

Credit: pinterest

अब बीजों को पानी में एक दिन भिगोकर रखें और फिर बोएं, इससे अंकुरण तेज़ी से होगा

Credit: pinterest

मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट मिलाएं ताकि धनिया को पोषण भरपूर मिले

Credit: pinterest

गमले को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप हो, बहुत तेज धूप से पत्ते जल सकते हैं

Credit: pinterest

हर रोज़ थोड़ा पानी दें, लेकिन पानी जमा न होने दें वरना जड़ सड़ सकती है

Credit: pinterest

हर 15 दिन में पत्ते काटें. इससे नई पत्तियां तेजी से निकलती हैं और पौधा झाड़ीनुमा बनता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है