टैरेस गार्डनिंग करते हैं तो ये खादें आएंगी काम, हरी-भरी कर देंगी छत 

23 April 2025

Pic Credit: pinterest

आजकल अपने घर की छतों पर भी गार्डनिंग का खूब ट्रेंड चल रहा है

Credit: pinterest

लेकिन टैरेस गार्डनिंग में भी पौधों को कुछ विशेष खाद की जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसलिए आज आप अपने टेरेस गार्डन के लिए काम की खाद के बारे में जान लें

Credit: pinterest

छत पर लगे पौधों के लिए गोबर की खाद और केंचुआ खाद जरूर डालें

Credit: pinterest

गोबर और केंचुआ खाद से टेरेस गार्डन पर लगे पौधे तेजी से ग्रो करेंगे

Credit: pinterest 

जिन पौधों में जल ज्यादा चाहिए उनमें कोकोपीट की खाद काफी कारगर रहेगी

Credit: pinterest

चाहें तो एप्सम साल्ट भी थोड़ी मिट्टी में मिलाकर इन गमलों में डाल सकते हैं

Credit: pinterest

एप्सम साल्ट मिट्टी में मिलाकर ही डालें, वरना आपके पौधे जल सकते हैं

Credit: pinterest

एप्सम साल्ट को पहले सूखी मिट्टी में अलग मिला लें और दो दिन सुखाकर फिर गमले में डालें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...