गमले में पूरे साल खिले रहेंगे सुंदर-सुगंधित फूल, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

10 January 2025

Pic Credit: pinterest

हर कोई चाहता है कि उसके घर में पूरे टाइम सुंदर और सुगंधित फूल खिले रहें

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कुछ बारहमासी फूलों के नाम बता रहे हैं जो घर में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसमें पहला फूल लैंटाना है जो पूरे साल आपके गमलों में खिलता रहेगा

Credit: pinterest

चमेली का फूल भी बारहमासी है जो सुंदर के साथ ही सुगंध भी देता है

Credit: pinterest

अपराजिता का फूल भी पूरे साल खिलेगा और इसे भगवान शिव को भी चढ़ाया जाता है

Credit: pinterest

गुड़हल का फूल भी आराम से गमले में लगा सकते हैं और ये 12 महीने खिलेगा

Credit: pinterest

चमकीले रंग के क्रॉसैंड्रा फूल पूरे साल आपके घर की रौनक बढ़ाएंगे

Credit: pinterest

वहीं गुलाब की भी अच्छी किस्म लगाकर पूरे साल फूल खिलते रहेंगे

Credit: pinterest

अडेनियम बहुत कम लोगों के घर में मिलता है लेकिन ये पूरे साल खिलता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है