गार्डन में अगर कुछ खुशबूदार पेड़-पौधे लगे हों तो पूरा घर महकता रहता है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे खुशबूदार पौधे बता रहे हैं जो गार्डन में जरूर लगाएं
Credit: pinterest
इसमें पहला चमेली का पौधा है जिसे कई जगह मोगरा भी कहा जाता है
Credit: pinterest
चमेली का पौधा सबसे सुगंधित पौधों में से एक है जिसकी मीठी सी खुशबू होती है
Credit: pinterest
दूसरे नंबर पर आता है रातरानी का पौधा जिसे लगाने से पूरा गार्डन महक उठेगा
Credit: pinterest
घर को महकाने के साथ ही रातरानी का पौधा वास्तुशास्त्र के हिसाब से भी अच्छा होता है
Credit: pinterest
खुशबूदार पौधें में लैवेंडर का नाम भी आगे रहता है. इसके फूल तो बेहद ही सुंदर होते हैं
Credit: pinterest
लैवेंडर के पौधे को इनडोर प्लांट की तरह भी अपने कमरे में लगा सकते हैं
Credit: pinterest
इसी तरह गार्डिनिया भी एक खुशबूदार पौधा है जिसपर 12 महीने फूल खिलते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है