पौधे में दिख रहे ये लक्षण? हो गया कीटनाशक का ओवरडोज

30 November 2024

Pic Credit: pexels

बहुत सारे लोग गार्डनिंग के लिए पौधों का जरूरत से ज्यादा खयाल रखते हैं

Credit: pexels

ऐसे में कई बार पौधों को खाद, पानी या फिर कीटनाशक का ओवरडोज मिल जाता है

Credit: pexels

इसलिए हम आपको ये बताने वाले हैं कि पौधे में कीटनाशक के ओवरडोज के क्या लक्षण हैं

Credit: pexels

अगर आपके पौधे की पत्तियां झड़ना शुरू हो गई हैं तो ये एक संकेत है

Credit: pexels

वहीं अगर कीटनाशक देने के बाद इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं तो ये दूसरा लक्षण है

Credit: pexels

कीटनाशक के ओवरडोज की वजह से पौधे की पत्तियां भी जली हुई दिखाई देने लगती हैं

Credit: pexels

अगर आपके पौधे की ग्रोथ भी अचानक से रुक गई है तो एक और लक्षण है

Credit: pexels

कीटनाशक के ज्यादा प्रयोग से पौधे की पत्तियों पर ही सबसे ज्यादा असर दिखता है

Credit: pexels

इसलिए पौधे को स्वस्थ रखने के लिए जैविक कीटनाशक का ही प्रयोग करें

Credit: pexels

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है