01 July 2025
By: KisanTak.in
ये सांस के मरीजों के लिए सबसे अच्छा है. स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, कम रोशनी में भी बढ़ता है और हवा से जहरीले तत्व हटाता है
Credit: pinterest
ये एक ऐसा पौधा है जो 24x7 ऑक्सीजन देता है. सुंदर सफेद फूलों वाला यह पौधा घर की हवा को साफ करता है और रखरखाव भी कम है
Credit: pinterest
ये तो हर घर में होना ही चाहिए. त्वचा के लिए फायदेमंद है और ऑक्सीजन का भी अच्छा स्रोत है
Credit: pinterest
ये पौधा शुद्ध हवा का मास्टर माना जाता है. घर की हवा से फार्मल्डिहाइड, बेंजीन जैसे टॉक्सिन्स हटाता है
Credit: pinterest
हर भारतीय घर में तुलसी का पौधा तो होना ही चाहिए. ये एंटीबैक्टीरियल, ऑक्सीजन देने वाला और मेडिसिनल वैल्यू से भरपूर प्लांट है
Credit: pinterest
बढ़िया दिखने वाला एरेका पाम दिनभर ऑक्सीजन देता है. इसे बस थोड़ी जगह चाहिए होती है, मगर को सुंदर कर बना देता है
Credit: pinterest
ये तो सभी जानते हैं कि मनी प्लांट हवा से जहर हटाता है और घर में अच्छी ऊर्जा लाता है. इसे आसानी से पानी में भी उगा सकते हैं
Credit: pinterest
इन पौधों के लिए छोटे गमलों में मिट्टी और खाद मिक्स करें. पौधे की जड़ें गहराई में लगाएं. 1-2 दिन छाया में रखें और फिर सूरज की रोशनी दें
Credit: pinterest
इन पौधों की हर हफ्ते पत्तियों को साफ करें. साथ ही ओवरवॉटरिंग से बचें. 15 दिन में एक बार ऑर्गेनिक खाद भी डालें. अगर मुरझाने लगें तो पौधों की जगह बदलें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest