ये 3 मंत्र आपको बना देंगे होम गार्डनिंग का एक्सपर्ट

19 November 2024

Pic Credit: pinterest

अगर आप होम गार्डनिंग करने का सोच रहे हैं तो कुछ बातें जरूर जान लें

Credit: pinterest

आप गार्डनिंग चाहे छत पर करें, इनडोर करें या बालकनी में, धूप का खास खयाल रखें

Credit: pinterest

अगर सर्दी है तो पौधों तक सीधे धूप आने का इंतजाम करें और कम से कम 8 घंटे की धूप दें

Credit: pinterest

अगर गर्मी है तो पौधों को 5-6 घंटे की धूप दें और पर्याप्त छाया का इंतजाम करें

Credit: pinterest

पौधे लगाने से पहले मिट्टी को पूरी तरह से सुखाएं और फिर भुरभुरी करके गमले में भरें

Credit: pinterest

गमले की मिट्टी के साथ गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट और थोड़ी रेत भी मिलाना ना भूलें

Credit: pinterest

पौधे जब बढ़ने लगें तो नीम या सरसों की खली वाली खाद भी दे सकते हैं

Credit: pinterest

इन पौधों में पानी देने से पहले उंगली से इनकी मिट्टी की नमी चेक करें

Credit: pinterest

अगर मिट्टी सूखी और सख्त लगे तो ही पानी डालने की जरूरत है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है