बरसात में कहीं सड़ ना जाए एलोवेरा, इन तरीकों से बचाएं 

21 July 2025

By: KisanTak.in

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो अब लगभग हर किसी के घर में मिल जाता है

Credit: pinterest

मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि एलोवेरा एक सर्कुलेंट प्लांट है, यानी कम पानी वाला पौधा

Credit: pinterest

यही वजह है कि एलोवेरा बरसात में बहुत आसानी से सड़ सकता है

Credit: pinterest

इसलिए अगर आपको अपने गमले का एलोवेरा बचाना है तो कुछ उपाय जान लीजिए

Credit: pinterest

इसमें पहली टिप तो है कि एलोवेरा को बारिश के पानी से बचाकर रखें

Credit: pinterest

साथ ही गमले में जल निकासी वाला छेद अगर बंद हो तो इसे खोल दें

Credit: pinterest

वहीं अगर एलोवेरा की मिट्टी सही ना हो तो इसमें रेत या कोकोकपीट मिलाकर भर दें

Credit: pinterest

एलोवेरा के गमले में भारी मिट्टी या फिर चिकनी मिट्टी भरने से बचें

Credit: pinterest

बारिश के मौसम में एलोवेरा को अलग से पानी ना दें, बारिश का पानी पर्याप्त रहेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest