सिंदूर और लिपस्टिक का भी होता है पौधा, जानिए खासियत क्या है

15 May 2025

By: KisanTak.in

सिंदूर और लिपस्टिक तो आप सबने देखा और यूज किया होगा

Credit: pinterest

सिंदूर और लिपस्टिक आपने हमेशा कॉस्मेटिक की दुकानों से ही खरीदा होगा

Credit: pinterest

दुकानों से खरीदते हैं सिंदूर

अगर हम कहें कि सिंदूर और लिपस्टिक का पौधा होता है तो आसानी से यकीन नहीं होगा

Credit: pinterest

पौधे से बनता है सिंदूर

लेकिन ये बात सही है कि सिंदूर और लिपस्टिक भी पौधे से बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

कभी देखा है सिंदूर-लिप्सिटक का पौधा

सिंदूर के पौधे का वैज्ञानिक नाम बिक्सा ओरेलाना है इसे कुमकुम का पौधा भी कहते हैं

Credit: pinterest

बिक्सा ओरेलाना के पौधे

बिक्सा ओरेलाना के पौधे में फल लगते हैं जिन्हें तोड़ने पर लाल दाने निकलते हैं

Credit: pinterest

सिंदूर के पौधों में दानें

इन्हीं दानों में लिक्विड या पाउडर फॉर्म में सिंदूर और लिपस्टिक बनाए जाते हैं

Credit: pinterest

सिंदूर और लिपस्टिक के दानें

इन पौधों को बीज से या फिर कटिंग से भी लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

बीज या कटिंग से लगाएं

सिंदूर के पौधे को तैयार होने में 3-5 साल का समय लग सकता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

3-5 सालों में तैयार होते हैं पौधे