बारिश आते ही गार्डन में कर लें ये काम, तभी उठा पाएंगे बरसात का फायदा

28 June 2024

Pic Credit: social media

हमारे देश में लगभग जोरदार मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है

Credit: social media

मॉनसून का महीना खेती और बागवानी के लिए बेस्ट होता है

Credit: social media

बारिश के दिनों में गार्डनिंग करते हैं खास बातों का ध्यान रखें

Credit: social media

बारिश से पहले गार्डन में जल निकासी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए

Credit: social media

जलभराव होने से पौधों में कई रोग लगने का खतरा बन जाता है

Credit: social media

इसके अलावा गार्डन में नई मिट्टी भी डाल लें, नई मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बेहतर होती है

Credit: social media

गार्डन में पौधे लगाने से पहले गोबर की खाद भी पलट लें इससे कार्बनिक पदार्थों की मात्रा बढ़ती है

Credit: social media

अगर पहले से पौधे मौजूद हैं तो कटाई-छंटाई करना भी जरूरी होता है

Credit: social media

सूखे पत्ते और टहनियों की कटाई से नई पत्तियां निकलती हैं

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है