नहीं बढ़ रहे गार्डन के पौधे, पत्तियां पड़ रहीं पीली? फौरन करें ये उपाय...

20 March 2025

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग में रुचि दिखा रहे हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले कुछ लोगों की शिकायत है कि पौधों की ग्रोथ रुक गई है

Credit: pinterest

अगर पत्तियां पीली पड़ गई या फिर पौधा बड़ा ही नहीं हो रहा है तो खास बातें जान लीजिए

Credit: pinterest

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए पौधों को सही पोषण देना जरूरी है

Credit: pinterest

पौधों की ग्रोथ के लिए खाद, पानी और प्रकाश का सही संतुलन बनाकर रखें

Credit: pinterest

छोटे पौधों को सीधी धूप से बचाकर रखें, ऐसी जगह पर रखें जहां लाइट आती हो

Credit: pinterest

मिट्टी की नमी ना सूखने दें, लेकिन ध्यान रहे अधिक जलभराव भी ना करें

Credit: pinterest

30-30 दिनों के अंतराल में गुड़ाई करें, इससे जड़ों को भरपूर ऑक्सीजन मिलता है

Credit: pinterest

30-45 दिनों के अंतराल में खाद दें, सूखी टहनियां काटकर अलग करें, कुछ दिनों में पौधे हरे हो जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है