गमले में लगे टमाटर की पैदावार कैसे बढ़ाएं?

13 September 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग होम गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग घर में फल-सब्जी भी खूब लगाते थे

Credit: pinterest

टमाटर के पौधे की पैदावार बढ़ाने के लिए खास उपाय करें

Credit: pinterest

सबसे पहले गमले में नई और साफ-सुथरी मिट्टी भरें

Credit: pinterest

इस मिट्टी में थोड़ी रेत और वर्मी कंपोस्ट मिलाना भी जरूरी है

Credit: pinterest

इसमें पौधा रोपकर ऐसी जगह पर रखें जहां बराबर धूप आती रहे

Credit: pinterest

गमले की सिंचाई करनी भी बहुत जरूरी है, हालांकि जलभराव ना करें

Credit: pinterest

कीटनाशकों से सुरक्षा के लिए नीम के तेल का स्प्रे करना जरूरी है

Credit: pinterest

समय-समय पर वर्मी कंपोस्ट डालें, पैदावार बढ़ जाएगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है