पौधों की ग्रोथ के लिए मिट्टी की एयरेशन है जरूरी, इन टिप्स से मिलेगी हेल्प

17 January 2024

Pic Credit: pinterest

आज के समय में गार्डेनिंग लोगों का शौक बनता जा रहा है

Credit: pinterest

लोग थोड़ी सी भी जगह मिलने पर गार्डनिंग शुरू कर देते हैं

Credit: pinterest

अधिकांश लोगों की शिकायत रहती है कि वे पौधों का अच्छा खयाल रखते हैं फिर भी ग्रोथ नहीं होती है

Credit: pinterest

इसका कारण है उन्हें गार्डनिंग की समझ उतनी नहीं है, थोड़ा समझना होगा

Credit: social media

हवा, पानी और सूर्य के प्रकाश के अलावा मिट्टी की एयरेशन भी जरूरी है

Credit: social media

एयरेशन से हवा जड़ तक जाती है जिससे फोटोसिंथेसिक और रेस्पिरेशन प्रोसेस में मदद मिलती है

Credit: pinterest

सीधे शब्दों में कहें तो पौधों की जड़ को ऑक्सीजन मिलने के लिए मिट्टी की एयरेशन जरूरी है

Credit: pinterest

मिट्टी की एयरेशन के लिए केंचुओं की मदद लें ये घूम घूम कर मिट्टी में छेंद करते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी की सतह पर पुआल, कोकोपिट या गीली घास का लेयर बनाएं इसे मल्चिंग तकनीक कहते हैं

Credit: pinterest

मिट्टी में जलभराव ना होने दें इसके अलावा ऑर्गेनिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...