चमेली के पौधे में नहीं आ रहे फूल? ये छोटे काम दिखाएंगे कमाल

14 December 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे लोग घर को सुंदर बनाने के लिए चमेली का पौधा लगाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन इस चमेली के पौधे में बहुत बार फूल खिलना बड़ा मुश्किल होता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको चमेली के पौधे में फूल खिलाने की कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली बात तो ये है कि चमेली के पौधे को अच्छी धूप वाली जगह पर रखें

Credit: pinterest 

बता दें कि चमेली के पौधे को 5 से 6 घंटों की धूप देना जरूरी है

Credit: pinterest

चमेली के पौधे में हर 15 दिन में गोबर की खाद डालें और हर महीने नीम का तेल छिड़कें

Credit: pinterest

वहीं ये भी देखें कि अगर चमेली के पौधे में जरूरत है तो कटाई-छंटाई भी कर दें

Credit: pinterest

सर्दियों में हफ्ते में 1 बार और गर्मियों में हफ्ते में 2 बार पानी देते रहें

Credit: pinterest

अगर आप इन सारी चीजों का खयाल रखेंगे तो चमेली में कुछ ही समय में फूल आ जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...