घर में स्ट्रॉबेरी उगाने का सिंपल तरीका जान लीजिए

13 March 2024

Pic Credit: pinterest

स्ट्रॉबेरी फलों की एक बेहद खास किस्म है

Credit: pinterest

स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल फ्रूट सैलेड के रूप में किया जाता है

Credit: pinterest

बाजार में स्ट्रॉबेरी की बाजार मांग के साथ कीमत भी खूब है

Credit: pinterest

आप घर में भी स्ट्रॉबेरी उगा सकते हैं लेकिन कैसे यहां जान लीजिए

Credit: pinterest

सबसे पहले गमले या ग्रो बैग में स्ट्रॉबेरी के पौध रोप दें

Credit: pinterest 

अब इस गमले को धूप वाली जगह में रख दीजिए

Credit: pinterest

अब पौध को चारों तरफ से मिट्टी से ढंक दीजिए और पानी डालें

Credit: pinterest

अब इस गमले में पानी तभी दीजिए जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए

Credit: pinterest

स्ट्रॉबेरी उगाने के दो से तीन महीने में फल देना शुरू करते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...