घर पर भी उगा सकते हैं मशरूम, नहीं है कठिन काम

05 May 2024

Pic Credit: Pinterest

सबसे पहले गेहूं या धान के बहुत सारे डंठल लें और उनपर गर्म पानी डालें 

Credit: Pinterest

इसके बाद इसे एक पानी से भरी बाल्टी में डाल कर उसके ऊपर कंबल ढक दें

Credit: Pinterest

बाल्टी से कुछ देर बार डंठल को निकालकर रात भर सूखने दें 

Credit: Pinterest

इसके बाद सूखे डंठल में मशरूम के बीज अच्छी तरह मिला लें

Credit: Pinterest

अब इन्हें प्लास्टिक बैग में भर दें. बैग को ऐसे बंद करें कि अंदर नमी ना जाए 

Credit: Pinterest

फिर प्लास्टिक बैग में तकरीबन 10 से 15 छेद करने हैं 

Credit: Pinterest

इन बैग्स को अंधेरे कमरे में करीब 20 दिनों के लिए थोड़ दें 

Credit: Pinterest

20 दिनों बाद बैग को बालकनी में ले आए. इसे रोजाना पानी से स्प्रे करते रहें

Credit: Pinterest

कुछ ही दिनों में इन प्लास्टिक बैग से मशरूम उगने लगेगा

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है