घर के पुराने कंटेनर में अब सब्जी उगा सकते हैं
Credit: pinterest
जी हां पालक, मेथी, बोक चॉय, सीताफल, जैसी सब्जी कंटेनर में उगा सकते हैं
Credit: pinterest
इसके लिए मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट,कोको पीट आदि यूज करें
Credit: pinterest
बीज बोते समय, मिट्टी की पतली परत करें फिर स्प्रेयर से पानी दें
Credit: pinterest
कंटेनर 12 इंच लंबे और 6 इंच गहरे होने चाहिए
Credit: pinterest
बता दें कि इन्हें उथले गमलों या थैलों में उगाया जा सकता है
Credit: pinterest
पॉटिंग मिक्स में हल्दी या दालचीनी पाउडर मिट्टी में डालें
Credit: pinterest
अंकुरण के बाद पौधों को सीधी धूप से बचाएं
Credit: pinterest
मिट्टी की नमी खत्म होने के बाद ही पौधे में पानी दें
Credit: pinterest
6-8 सप्ताह में सब्जियां कटाई के लिए तैयार हो सकती हैं
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...