फिर से हरा हो जाएगा शमी,बस जड़ में डालें ये एक चीज

29 February 2024

Pic Credit: pinterest

शमी का पौधा घर में लगाना अच्छा माना जाता है

Credit: pinterest

शमी के पौधे का काफी धार्मिक महत्व होता है

Credit: pinterest

भगवान शिव को प्रिय शमी का पौधा अक्सर सूख जाता है

Credit: pinterest

लेकिन सूखे शमी को आसानी से हरा कर सकते हैं

Credit: pinterest

शमी  को हरा-भरा रखने के लिए अच्छी खाद यूज करें

Credit: pinterest

इसमें सरसों की खली, नमक खाद आदि यूज करें

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

आप सरसों की खली को पानी में भिगोकर रखें और दूसरे दिन दरदरा करें

Credit: pinterest

फिर मिट्टी में डालकर पानी डालकर छोड़ दें

Credit: pinterest

इस प्रक्रिया को पौधे पर महीने में 2 बार अप्लाई करें

Credit: pinterest

आप नमक में पानी मिलाएं और 4-5 दिनों के लिए छोड़ दें

Credit: pinterest

इस मिश्रण को मिट्टी में डालने से पौधा हरा हो जाएगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...