इतनी भीषण गर्मी सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पौधों के लिए भी असहनीय हो रही है
Credit: Pinterest
ऐसे में गमलों में नियमित रूप से सिर्फ पानी डालने से काम नहीं चलेगा
Credit: Pinterest
इसलिए घर के इन पौधों के लिए आज हम आपको ठंडी खाद के बारे में बता रहे हैं
Credit: Pinterest
ठंडी खाद के तौर पर सबसे बढ़िया होती है सी वीड. इसे समुद्री खरपतवार भी कहते हैं
Credit: Pinterest
इस ऑर्गेनिक खाद में नाइट्रोज़न, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, बोरान और जिंक होता है
Credit: Pinterest
सी वीड की खास बात ये है कि ये पौधों को विपरीत मौसम में बचाती है
Credit: Pinterest
इसके अलावा सी वीड का किसी भी मौसम में उपयोग कर सकते हैं
Credit: Pinterest
इस गमलों में डालने के लिए 3 से 4ml सी वीड को 1 लीटर पानी में मिलाएं
Credit: Pinterest
अब इस घोल को पौधों की जड़ों और पत्तियों पर छिड़क देना है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है