घर में पौधों को सूखने से बचाने के लिए कई तरह के जतन करने पड़ते हैं
Credit: Pinterest
इसलिए आज हम आपको सरसों की खली के फायदे और इसके इस्तेमाल के बारे में बताएंगे
Credit: Pinterest
सरसों की खली पौधों के लिए बहुत अच्छा खाद है जिससे पौधों का विकास बढ़िया से होता है
Credit: Pinterest
खासतौर पर गुलाब जैसे फूलों के लिए सरसों की खली बड़े काम की है
Credit: Pinterest
अपने गमलों के लिए सरसों की खली आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी
Credit: Pinterest
सरसों की खली काफी कठोर होती है. इसलिए इसे पहले पानी में भिगोना होगा
Credit: Pinterest
सबसे पहले एक बाल्टी में 4 लीटर पानी लें और उसमें 200 ग्राम सरसों की खली डालें
Credit: Pinterest
कुछ दिनों तक इस बाल्टी को ऐसे ही छोड़ दें, ताकि खली अच्छे से सड़ जाए
Credit: Pinterest
बीच-बीच में इसे चलाते रहें और पानी मिलाते रहें. कुछ ही दिनों में सरसों की खली की खाद तैयार हो जाएगी
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है