कटिंग से ही आसानी से उग जाएगा रोजमेरी का पौधा, ये है तरीका 

12 October 2025

By: KisanTak.in

रोजमेरी का पौधा बेहद उपयोगी और गमले में लगने के बाद काफी सुंदर लगता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कटिंग से रोजमेरी का पौधा लगाने की सही विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले किसी हेल्दी रोजमेरी से 4–5 इंच लंबी बिना फूल वाली टहनी काट लें और इसके नीचे वाले पत्ते छांट दें

Credit: pinterest

इसके बाद इस कटिंग को एक गिलास पानी में रखकर 10-15 दिनों के लिए छोड़ दें

Credit: pinterest

जब एक बार इस कटिंग में जड़ें दिखने लगें तो समिए कटिंग गमले में लगने के लिए तैयार है

Credit: pinterest

मगर इसके लिए पहले 50% बगीचे की मिट्टी, 30% गोबर की खाद और  20% रेत मिलाकर मिट्टी तैयार करें

Credit: pinterest

अब मिट्टी को गमले में भरकर रोजमेरी की कटिंग रोप दें और हल्का पानी छिड़क दें

Credit: pinterest

फिर इस गमले को ऐसी जगह रखें कि रोज़ 4–6 घंटे धूप मिलती रहे. ठंडी हवा से पौधे को बचाएं

Credit: pinterest

इसके अलावा मिट्टी जब सूखे तभी पानी दें और महीने-दो महीने में हल्की छंटाई करते रहें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest