गमले में ऐलोवेरा उगाने का सही तरीका जान लीजिए

28 November 2024

Pic Credit: pinterest

ऐलोवेरा का पौधा आप सब ने जरूर देखा होगा, इसके फायदे भी सुने होंगे

Credit: pinterest

कई लोग बताते हैं कि बार-बार ट्राई करने के बाद भी उनके घर में ऐलोवेरा के पौधे तैयार नहीं होत

Credit: pinterest

आइए घर पर ऐलोवेरा लगाने का सही तरीका जान लेते हैं

Credit: pinterest

सीधे गमले में लगाने की बजाय एक छोटी गिलास में मिट्टी भरें

Credit: pinterest

इसमें गहराई पर ऐलोवेरा के छोटे पौध को गहराई में रोपें, गिलास के नीचे छेंद करना ना भूलें

Credit: pinterest

40-50 दिनों में जब पौधा मैच्योर हो जाए और नई कोपल फूटने लगे तब गमले में रोप दें

Credit: pinterest

इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां प्रकाश आता हो, सूर्य की सीधी रोशनी से भी बचाएं

Credit: pinterest

नमी बनाए रखें लेकिन जलभराव नहीं करना है, इससे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है

Credit: pinterest

लगभग 4 महीने बाद आपका पौधा पूरी तरह तैयार हो जाएगा, यूज कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है