11 August 2025
By: KisanTak.in
हर कोई चाहता है कि उनका घर ना सिर्फ हराभरा दिखे बल्कि अच्छा महके
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको कुछ असरदार और नेचुरल होम फ्रेशनर पौधे बता रहे हैं
Credit: pinterest
इसमें पहला पौधा है रजनीगंधा यानी ट्यूबरोज. ये एक मीठी सी खुशबू देता रहता है
Credit: pinterest
मजे की बात है कि रजनीगंधा के फूल रात में खिलते हैं और महक भी दूर तक फैलती है
Credit: pinterest
दूसरा पौधा है मोगरा यानी चमेली. इसके फूल दिखने में सुंदर और इत्र जैसी महक देते हैं
Credit: pinterest
सिर्फ सुंदरता और महक ही नहीं बल्कि मोगरा को सांस्कृतिक रूप से भी शुभ माना जाता है
Credit: pinterest
मधुकामिनी के फूल भी रूम फ्रेशनर का काम करते हैं. इसकी खुशबू नारंगी जैसी होती है
Credit: pinterest
मधुकामिनी तेज सुगंधा और दिन-रात महकने वाला पौधा है. वास्तु के हिसाब से भी ये अच्छा होता है
Credit: pinterest
गंधराज के तो नाम से ही स्पष्ट है कि गंध का राजा है. इसे घर में लगाने से महक कभी कम नहीं होगी
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest