अपने गमलों में डालिए सुहागा, फिर देखें जादू! जानिए कैसे करें इस्तेमाल

15 January 2025

Pic Credit: pinterest

सुहागा असल में बोरेक्स होता है जिसे पौधों के विकास के लिए इस्तेमाल करते हैं

Credit: pinterest

पौधों में सुहागा डालने से फल, फूल और जड़ें घनी होती हैं

Credit: pinterest

ये असल में पौधों के लिए बूस्टर डोज की तरह काम करता है

Credit: pinterest

खास बात ये है कि सुहागा के पौधे पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ते

Credit: pinterest

अग्निरोधी, कीटनाशक और फफूंदनाशी के रूप में सुहागा का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

कुल मिलाकर सुहागा आपके पौधों के संपूर्ण पोषण प्रदान करता है

Credit: pinterest

अब ये भी जान लीजिए कि सुहागा को गमलों में डालना कैसे है

Credit: pinterest

सबसे पहले इसके चार टुकड़े करें और इन्हें गमले की मिट्टी में गाड़ दें

Credit: pinterest

इसके बाद जब-जब आप गमले में पानी देंगे, ये वैसे-वैसे घुलता रहेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है