बड़ी आसानी से तैयार करें गेंदे की नर्सरी, इतने बीज की होगी जरूरत

23 April 2024

Pic Credit: pinterest

गेंदा के फूल का इस्तेमाल पूजा से लेकर घरों को सजाने और सुंदर बनाने के लिए किया जाता है

Credit: pinterest

दूसरे फूलों की तुलना में गेंदे का फूल अधिक समय तक ताजा रहता है, जिसके कारण इसकी मांग अधिक है

Credit: pinterest

बढ़ती मांग की वजह से किसान गेंदा की खेती कर अधिक लाभ कमा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे तैयार करें नर्सरी

Credit: pinterest

गेंदे के बीज चमकदार और जैट काले रंगे के होते हैं, जिन्हें एकेन कहते हैं, 

Credit: pinterest

पौध तैयार करने के लिए हमेशा स्वस्थ और पके बीजों का ही चयन करना चाहिए, बीज अधिक पूरना न हो

Credit: pinterest

गेंदे के एक ग्राम बीज में औसतन 300-350 की संख्या में बीज होते हैं, इसके मुताबिक बुवाई करें

Credit: pinterest

गर्मी और वर्षा के मौसम में पौध तैयार करने के लिए 250-300 ग्राम बीज प्रति एकड़ बीज की जरूरत होती है

Credit: pinterest

सर्दी के मौसम में नर्सरी तैयार करने के लिए 150-200 ग्राम प्रति एकड़ बीजों की जरूरत पड़ती है

Credit: pinterest

बीजों के बेहतर अंकुरण के लिए, अधिकतम तापमान 18 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें

Credit: pinterest

गेंदे की नर्सरी खेत में लगाने के लिए लगभग 22-25 दिनों में तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है...