पौधों से बरस पड़ेंगे फूल और फल, एक बार डाल दें ये खाद!

23 February 2024

Pic Credit: pinterest

आजकल फूल और फलदार पौधे लगाना सभी को पसंद आता है

Credit: pinterest

पौधे लगाने वाला हर कोई चाहता है कि उसमें खूब फल-फूल लगें

Credit: pinterest

आप भी यही चाहते हैं कि आपके गार्डन के पौधों की ग्रोथ अच्छी हो तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

पौधों में खूब फूल और फल चाहते हैं तो उसमें मटका खाद डालें

Credit: pinterest

अब सवाल ये है कि मटका खाद बनाएं कैसे, आइए जान लेते हैं

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

मटका खाद बनाने के लिए एक बाल्टी में पांच लीटर पानी, 150 ग्राम गुड़ का घोल बनाएं

Credit: pinterest

अब इस घोल में 5 किलो गौमूत्र और इतना ही गोबर मिलाकर 10 मिनट तक एक डंडी से चलाएं

Credit: pinterest

अब इस मटकी को किसी मटकी में भरकर मिट्टी से इसका मुंह बंद कर छांव वाले स्थान पर रख दें

Credit: pinterest

10-12 दिन के बाद खाद तैयार है, पौधों में डालते ही फल-फूल की ग्रोथ होने लगेगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...