बारिश में नहीं सड़ेंगे गमले के पौधे, आज ही करें ये उपाय

13 August 2024

Pic Credit: pinterest

बारिश के मौसम में गमलों में लगे पौधे एक दम हरे-भरे और खिल उठते हैं

Credit: pinterest

लेकिन कभी-कभी ज्यादा बारिश से ये पौधे सड़ने भी लगते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में हम आपको पौधे सड़ने से बचाने के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, बरसात में गमलों में जरूरत से ज्यादा पानी भरा रह जाता है

Credit: pinterest

ऐसा तब होता है जब गमले की मिट्टी बहुत सख्त और जल निकासी का छेद बंद हो

Credit: pinterest

इस वजह से सारा पानी मिट्टी में ही रह जाता है और गमले की जड़ें सड़ने लगती हैं

Credit: pinterest

पौधों को सड़ने से बचाने के लिए बारिश से पहले गमलों की मिट्टी गोड़ दें

Credit: pinterest

जब गमले के लिए मिट्टी बनाएं तो इसमें थोड़ी रेत भी मिला देनी चाहिए

Credit: pinterest

गमले में अच्छी जल निकासी बनी रहे, इसके लिए गमले का नीचे का छेद खोल दें या बड़ा कर दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है