फायदों से भरी इस खाद के बारे में नर्सरी वाले भी आपको नहीं बताएंगे

13 May 2024

Pic Credit: Pinterest

घर के पौधों के लिए आमतौर पर हम तरह-तरह के जतन करते हैं

Credit: Pinterest

कभी-कभी घर पर बनी और दूसरी तरह की खाद भी पौधों में काम नहीं आती

Credit: Pinterest

लेकिन हम आपको एक ऐसी खाद बताएंगे जिसके बारे में नर्सरी वाले भी नहीं बताते

Credit: Pinterest

इसका नाम पोटाश खाद है. आमतौर पर किसान खेती में इसका उपयोग करते हैं

Credit: Pinterest

पोटाश खाद से पौधों का बहुत अच्छा विकास होता है और फल-फूल भी समय से आते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन पोटाश खाद को आप गार्डनिंग के लिए अपने पौधों में भी डाल सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर घर के पौधे मुरझा रहे हों तो पोटाश खाद से काम बन जाएगा

Credit: Pinterest

इसके अलावा जिन पौधों का विकास नहीं हो पा रहा उनमें भी पोटाश खाद डाल सकते हैं

Credit: Pinterest

पौधों की ग्रोथ और दूसरी समस्याओं के लिए पोटाश खाद बड़े काम की होती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है