गर्मी के दिनों में घर के पौधों के सूखने का सबसे ज्यादा डर रहता है
Credit: pinterest
यही वजह है कि बहुत सारे लोग इस मौसम में नए पौधे लगाने से बचते हैं
Credit: pinterest
मगर हम आपको एक ऐसा पौधा बता रहे हैं जिसे ना के बराबर पानी चाहिए होगा
Credit: pinterest
इस पौधे का नाम पोनीटेल पाम है जो एक अनोखा सुक्युलेंट प्लांट है
Credit: pinterest
इसकी खासियत है कि ये पानी को अपने बल्बनुमा तने में संचित करके रख लेता है
Credit: pinterest
यही वजह है कि भीषण गर्मी में भी लंबे समय तक बिना पानी के जिंदा रहता है
Credit: pinterest
पोनीटेल पाम दिखने में ताड़ के पेड़ जैसा लगेगा मगर ये एक सुक्युलेंट प्रजाति है
Credit: pinterest
यह पौधा धीमी गति से बढ़ता है और इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है
Credit: pinterest
इसे अप्रैल में लगाते हैं तो महीने में एक बार ही पानी डालना होगा. यानी अगस्त तक मुश्किल से 4-5 बार
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है