गमलों के पौधों को भी लगती है सर्दी, करते रहें ये उपाय

04 December 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दी के दिनों में आपके गमले में लगे पौधों को भी ठंड लगती है

Credit: pinterest

ऐसे में हम आपको पौधों को ठंड से बचाने के उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

पौधे को ठंड से बचाने के लिए पौधे को घास, पुआल या अखबार से ढक दें

Credit: pinterest

ठंड के दिनों में पौधे को रोज पानी देने से बचना चाहिए

Credit: pinterest

अगर गमला ज्यादा बड़ा नहीं है तो इसे ज्याद ठंड के वक्त घर के अंदर रख लें

Credit: pinterest

इसके अलावा सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले ही पौधों की ट्रिमिंग कर दें

Credit: pinterest

वहीं ठंड के दिनों में ज्यादा से ज्यादा गमले धूप में रखने की कोशिश करें

Credit: pinterest

अगर सर्दी के कारण कोई पत्ता या डाली मुरझा जाए तो उस हाथ से हटा दें

Credit: pinterest

इसके साथ ही अगर बहुत जरूरत ना हो तो पौधे को खाद भी ना दें 

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है