अंगूर से भरेगा पौधा, गमले में उगाने के टिप्स जानें
अंगूर देखने में सुंदर और खाने में हेल्दी होते हैं
अंगूर में कई तरह के हेल्दी बेनेफिट्स को पाया जाता है
लेकिन अक्सर अंगूर को घर में लगाना होता है मुश्किल
अंगूर को घर में हमेशा किसी बड़ें गमले में उगाना चाहिए
अंगूर की लताओं को छह से सात घंटे की धूप चाहिए होती है
पौधा कलम और अंगूर के बीज से भी लगाया जा सकता है
जहां तक हो नर्सरी से हेल्दी पौधा लाकर ही लगाएं
पौधे के लिए जलनिकासी वाली मिट्टी का यूज करें
मिट्टी में जैविक खाद और उचित पानी का करें इस्तेमाल
समय समय पर नीम के तेल आदि का भी करें इस्तेमाल
ठीक से देखभाल करने पर करीब 1 से 2 साल में फल आने लगते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है
देखें और वेबस्टोरी
Related Stories
दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी, अपने गमले में ऐसे लगाएं
गार्डन में शिमला मिर्च उगाने का सबसे आसान तरीका जानिए
बरसात के मौसम में ऐसे लगाएं रेन लिली, जलने लगेंगे पड़ोसी
मच्छरों को दूर भगाने के लिए गार्डन में लगाएं ये खास पौधा