घर में लगाएं वजन कम करने वाला ये पौधा, टिप्स हैं सिंपल

Credit : pexels

किचन गार्डन में कई तरह के पौधों को लगाया जाता है

Credit : pexels

तुलसी एलोवेरा से लेकर लेमन ग्रास तक को किचन गार्डन में देते हैं जगह

Credit : pexels

आयुर्वेद में भी कुछ पौधों के हेल्दी गुण बताए गए हैं

Credit : pexels

ऐसे में गार्डन में काली हल्दी का पौधा जरूर लगाना चाहिए

Credit : pexels

काली हल्दी में कई रोगों को दूर करने के होते हैं गुण

Credit : pexels

गमले में लगाने के लिए बीज का सही होना जरूरी है

Credit : pexels

बीज लगाने से पहले मिट्टी को फोड़कर कुछ घंटे के लिए धूप में रख दें

Credit : pexels

इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े दूर होंगे और पौधा लगाने के लिए हो जाएगी

Credit : pexels

इसके बाद मिट्टी में 2-3 कप खाद को डालकर मिक्स कर लें

Credit : pexels

इसके बाद खाद युक्त मिट्टी को गमले में डालकर बराबर करें

Credit : pexels

मिट्टी बराबर होने के बाद 1-2 इंच गहरा बीज दबाकर फिर से मिट्टी बराबर करें

Credit : pexels

बीज दबाने के बाद 1-2 कप पानी देना चाहिए

Credit : pexels

इस पौधे को तेज धूप से दूर ही रखना चाहिए

Credit : pexels

पौधे में वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) का ही इस्तेमाल करें

Credit : pexels

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...