किचन गार्डन में लगा लें ये सब्जियां, खूब बचेगा पैसा

06 October 2024

Pic Credit: pinterest

आज कल किचन गार्डनिंग लगभग हर कोई करने लगा है

Credit: pinterest

किचन गार्डनिंग में आप एक दम ताजी और शुद्ध सब्जियां खुद उगा सकते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कुछ ऐसी सब्जियां बता रहे हैं जिनसे खूब पैसा बचेगा

Credit: pinterest

एक चौड़े से गमले में आप पालक उगा सकते हैं, जो सब्जी से लेकर जूस में काम आएगी

Credit: pinterest

एक दूसरे गमले में टमाटर भी लगा सकते हैं. इसका एक ही पौधा खूब टमाटर देगा

Credit: pinterest

गमले में ही आप शिमला मिर्च का पौधा भी रोप सकते हैं जो कई डिश में पड़ती है

Credit: pinterest

आप अपने किचन गार्डन में एक अलग गमले में बैंगन भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

गमलों में मिर्च के पौधे भी खूब फलते हैं, जो लगभग हर सब्जी में पड़ती है

Credit: pinterest

ये पौधे किचन गार्डन में लगाकर आप हफ्ते भर में 200-400 रुपये बचा सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है