सर्दी शुरू होने से पहले गार्डन में जरूर लगा लें ये सब्जियां

05 November 2024

Pic Credit: Pinterest

गार्डनिंग के लिए सबसे अच्छा मौसम यानी सर्दियां कुछ ही दिनों में आने वाली हैं

Credit: Pinterest

ऐसे में हम आपको कुछ सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जो अभी लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

इस महीने आप किचन गार्डन में पत्ता गोभी का पौधा लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

पत्ता गोभी को गमले में बीज और पौध दोनों तरीके से लगाया जा सकता है

Credit: Pinterest

ठंड आने के पहले ही गमले में चुकंदर आसानी से लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

चुकंदर लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और 8 घंटे की धूप चाहिए

Credit: Pinterest

फूल गोभी को सर्दी की सब्जी भी कहते हैं जिसे आप अपने गमले में लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

फूल गोभी को बस मिट्टी नम और सीधी धूप चाहिए होती है

Credit: Pinterest

नवंबर के महीने में आप घर पर शिमला मिर्च भी लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है