इस महीने गमले में लगाएं ये सब्जियां, खूब मिलेगी पैदावार

13 November 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दियां आते ही घर के बगीचे में भी हरी-भरी सब्जी लगा लेनी चाहिए

Credit: pinterest

हम आपको नवंबर में गमले में लगाने लायक कुछ सब्जियां बता रहे हैं

Credit: pinterest

पहली सब्जी है करेला जिसे आप नवंबर से फरवरी के बीच उगा सकते हैं

Credit: pinterest

करेला 55 से 60 दिनों के अंदर तोड़ने के लायक हो जाएगा

Credit: pinterest

नवंबर से फरवरी के बीच में आप ब्रोकोली भी गमले में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

ब्रोकोली 95 से 100 दिनों में तोड़ने के लायक हो जाएगी

Credit: pinterest

खीरा आप किसी भी महीने लगा सकते हैं और ये 65 से 70 दिनों में तैयार हो जाएगा

Credit: pinterest

वहीं प्याज भी गमले में किसी भी महीने लगा सकते हैं, जो 150 से 160 दिन में तैयार हो जाएगा

Credit: pinterest

गमले में धनिया कभी भी लगा सकते हैं. ये 30 से 60 दिनों में तोड़ने लायक हो जाएगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है