घर में कटिंग से भी लगा सकते हैं रोजमेरी का पौधा, जानें तरीका

30 June 2024

Pic Credit: Pinterest

रोजमेरी का पौधा घर में पॉजिटिविटी लाता है और शोभा भी बढ़ाता है

Credit: Pinterest

लेकिन इसे लगाने के लिए अगर बीज ना मिले तो आप कटिंग से भी लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

सबसे पहले इसकी कटिंग को गर्म जगह पर रखें, जहां सीधी धूप ना आती हो

Credit: Pinterest

अब इसकी कटिंग के निचले हिस्से की दो-तीन इंच तक पत्तियां हटा दें

Credit: Pinterest

एक गमले की मिट्टी में थोड़ा कोकोपीट या कंपोस्ट मिलाएं

Credit: Pinterest

अब इस कटिंग को इस गमले की मिट्टी आराम से लगा दें

Credit: Pinterest

अब 2 से 4 हफ्तों तक इस गमले की मिट्टी को हल्का नम ही रखें

Credit: Pinterest

जब इस कटिंग में नई जड़ें आ जाएं तो इसे थोड़े बड़े गमले में ट्रांसफर कर दें

Credit: Pinterest

रोजमेरी के गमले में हमेशा पानी का ख्याल रखें और सीधी धूप से भी बचाएं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है