गर्मियां आते ही बाजार में ताजे-रसीले आमों की डिमांड बढ़ जाती है
Credit: Pinterest
वहीं अब आप चाहें तो घर बैठे पूरे सीजन आम का मजा ले सकते हैं
Credit: Pinterest
जी हां, आप घर पर ही गमले में आम की गुठली से पौधा लगा सकते हैं
Credit: Pinterest
आइये जानते हैं घर पर गुठली से आम का पौधा लगाने की पूरी प्रोसेस
Credit: Pinterest
इसके लिए आप कोई भी एक बड़ा सा गमला या कंटेनर इस्तेमाल कर सकते हैं
Credit: Pinterest
फिर आम के गूदे को निकालने के बाद इसकी गुठली को अच्छे से साफ कर लें
Credit: Pinterest
इसके बाद गमले में मिट्टी, गोबर और अन्य खाद को डालकर गमले को तैयार कर लें
Credit: Pinterest
फिर गमले में साफ की हुई आम की गुठली को मिट्टी के बीच में लगा दें
Credit: Pinterest
कुछ ही दिनों बाद आप देखेंगे कि आपका पौधा अंकुरित होने लगेगा
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है