गमले में बीज रोपें या पौध? घर पर सब्जी उगाने वाले जान लें

02 January 2025

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में ज्यादातर लोग अब होम गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: pinterest

घर में गार्डनिंग करने वाले लोग बड़े पैमाने में सब्जी उगा लेते हैं

Credit: pinterest

अधिकांश लोग बताते हैं कि खेत के मुकाबले गमले में पौधे जल्दी बड़े नहीं होते हैं

Credit: pinterest

आप गमले में बीज की बजाय पौध रोपें जिसकी केयर करना अधिक आसान है

Credit: pinterest

अगर पौध नहीं है तो एक छोटी गिलास में पहले बीज रोपें, अंकुरण होने के बाद गमले में शिफ्ट करें

Credit: pinterest

अंकुरण के समय ऐसी जगह पर रखें जहां धूप और हवा दोनों आती रहे, नमी पर्याप्त बनाए रखें

Credit: pinterest

पौधा अंकुरित होकर 4-5 इंच का हो जाए तो इसे बड़े गमले में शिफ्ट कर दीजिए

Credit: pinterest

अब गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां दिन की लगभग 6-8 घंटे की धूप आती रहे

Credit: pinterest

इस तरह से पौधा अधिक जल्दी ग्रो करता है और इसमें फल भी खूब आते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है