चावल को ऐसे खाया तो नहीं होगी डायबिटीज

10 July 2025

By: KisanTak.in

सावन के महीने में अगर आप घर पर बेलपत्र लगा लेंगे तो शिव जी को रोज इसके पत्ते चढ़ा सकते हैं और महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं

Credit: pinterest

बेलपत्र का महत्व

इसके लिए सबसे पहले तो 12 से 16 इंच गहरा मिट्टी का गमला लें. इसे छेद वाले मटका में भी लगा सकते हैं

Credit: pinterest

सही गमला चुनें

बेल पत्र के लिए 50% मिट्टी + 30% गोबर की खाद + 20% बालू या रेत मिलाकर इसके लिए अच्ची मिट्टी तैयार कर लें

Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करें

अगर बीज से लगाएंगे तो बेलपत्र का पौधा देर से उगेगा. इसलिए नर्सरी से तैयार इसका पौधा खरीदें या फिर कहीं से इसकी कटिंग भी ढूंडें

Credit: pinterest

बीज या कटिंग से लगाएं

अगर बेलपत्र को कटिंग से लगा रहे हैं तो 6–8 इंच की डंडी काटें और फिर इसे 1–2 दिन तक छांव में सुखा लें. इससे कटिंग सड़ेगी नहीं

Credit: pinterest

कटिंग सुखा लें

जब कटिंग सूख जाए तो गमले की मिट्टी में 2–3 इंच गहरा गड्ढा करें. फिर इसमें बेलपत्र की कटिंग या छोटा पौधा रखकर मिट्टी से दबा दें

Credit: pinterest

रोपण करें

बेलपत्र लगाने के बाद पहले दिन इसमें थोड़ा ही पानी दें. फिर हर 2 से 3 दिन बाद जब मिट्टी सूखे तभी पानी डाला करें

Credit: pinterest

हल्का पानी दें

खास बात है कि बेलपत्र के पौधे को सीधी धूप पसंद है. इसलिए इसे खुली छत या बालकनी में रखें ताकि 5 से 6 घंटे की धूप मिल सके

Credit: pinterest

धूप में रखें

बेलपत्र के पौधे को हर 15 दिन में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या फिर छाछ का घोल देते रहें.इससे ये पौधा जल्दी बढ़ेगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

जैविक खाद डालें