10 July 2025
By: KisanTak.in
सावन के महीने में अगर आप घर पर बेलपत्र लगा लेंगे तो शिव जी को रोज इसके पत्ते चढ़ा सकते हैं और महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं
Credit: pinterest
इसके लिए सबसे पहले तो 12 से 16 इंच गहरा मिट्टी का गमला लें. इसे छेद वाले मटका में भी लगा सकते हैं
Credit: pinterest
बेल पत्र के लिए 50% मिट्टी + 30% गोबर की खाद + 20% बालू या रेत मिलाकर इसके लिए अच्ची मिट्टी तैयार कर लें
Credit: pinterest
अगर बीज से लगाएंगे तो बेलपत्र का पौधा देर से उगेगा. इसलिए नर्सरी से तैयार इसका पौधा खरीदें या फिर कहीं से इसकी कटिंग भी ढूंडें
Credit: pinterest
अगर बेलपत्र को कटिंग से लगा रहे हैं तो 6–8 इंच की डंडी काटें और फिर इसे 1–2 दिन तक छांव में सुखा लें. इससे कटिंग सड़ेगी नहीं
Credit: pinterest
जब कटिंग सूख जाए तो गमले की मिट्टी में 2–3 इंच गहरा गड्ढा करें. फिर इसमें बेलपत्र की कटिंग या छोटा पौधा रखकर मिट्टी से दबा दें
Credit: pinterest
बेलपत्र लगाने के बाद पहले दिन इसमें थोड़ा ही पानी दें. फिर हर 2 से 3 दिन बाद जब मिट्टी सूखे तभी पानी डाला करें
Credit: pinterest
खास बात है कि बेलपत्र के पौधे को सीधी धूप पसंद है. इसलिए इसे खुली छत या बालकनी में रखें ताकि 5 से 6 घंटे की धूप मिल सके
Credit: pinterest
बेलपत्र के पौधे को हर 15 दिन में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या फिर छाछ का घोल देते रहें.इससे ये पौधा जल्दी बढ़ेगा
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest