घर के पौधों के लिए प्याज के छिलकों की खाद पोषण की टॉनिक का कम करती है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको प्याज के छिलकों की खाद बनाना बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले आपको प्याज के खूब सारे छिलके इकट्ठे करने होंगे. ये छिलके सड़े हों तो और बेहतर
Credit: pinterest
अब गुड़ के पानी में प्याज के इन छिलकों को डुबो दें. गुड़ ना हो तो सादा पानी भी ले सकते हैं
Credit: pinterest
अच्छे से भिगोने के बाद इन छलिकों को निकालकर एक डिब्बे में भरकर छाया में रख दें
Credit: pinterest
फिर कुछ दिन के बाद जब आप चेक करेंगे तो प्याज के छिलकों का रंग बदल चुका होगा
Credit: pinterest
40 से 45 दिनों तक सड़ने के बाद प्याज के छिलकों का खाद बनकर तैयार हो जाएगा
Credit: pinterest
अगर ये खाद गिलगिला रहता है तो दो से तीन दिन तक सुखाएं और फिर पौधों में डालें
Credit: pinterest
लेकिन अगल ये खाद भुरभुरी होती है तो फिर सीधा ही मिट्टी में गुड़ाई करके डाल सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है