अब पुरानी बाल्टी में लगाएं कमल, सिंपल हैं टिप्स

17 October 2023

Credit: pinterest

घर में कई तरह के पौधे  हम सभी लगाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन कमल का पौधा लगाना काफी कठिन होता है

Credit: pinterest

हालांकि अब घर की बाल्टी में आप आसानी से लगा सकते हैं कमल का पौधा

Credit pinterest

एक ग्लास पानी में कमल के बीज को कुछ दिन के लिए डालें, लेकिन पानी बदलते रहें इसका

Credit:pinterest

करीब एक हफ्ते में ही इसके बीज आपको अंकुरित होते दिखेंगे

Credit: pinterest

हालांकि इसको आकार में आने में 15 से 20 दिन लगते हैं

Credit: pinterest

बीज अंकुरित होने के बाद मिट्टी में डालें, इसके लिए काली मिट्टी और पुरानी बाल्टी चुनें

Credit: pinterest

अंकुरित बीज को यूं रखें ताकि पत्तों की दिशा हमेशा ऊपर की तरफ रहे

Credit: pinterest

हालांकि बाद में इसमें 2 डिब्बे वर्मीकॉम्पोस्ट डालें

Credit: pinterest

मिट्टी में पानी की लेयर डालें और मिट्टी के दो इंच तक पानी भर दें

Credit: pinterest

बाद में करीब 2 हफ्ते में कमल की पत्तियां पानी से बाहर आती दिखेंगी

Credit: pinterest

इसके बाद आप तुरंत ही बाल्टी में पानी जरूर भर दें

Credit: pinterest

हालांकि ऐसे पौधे का गमला  हमेशा धूप में ही रखें

Credit: pinterest

इसके बाद 20 से 25 दिन में कमल की कलियां खिलेंगी

Credit: pinterest

इन टिप्स से कमल आप उगा सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है