अब कभी ना फेंके नींबू के छिलके, गार्डन में ऐसे करें इस्तेमाल

31 August 2025

By: KisanTak.in

लगभग हर कोई नींबू से रस निकालकर उसके सिकुड़े हुए छिलकों को फेंक देते हैं

Credit: pinterest

मगर आज हम आपको नींबू के छिलकों का गार्डन में इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

नींबू के छिलकों में खाद बनाने के लिए इन्हें पहले सुखा लें और फिर मिक्सी से बारीक पीस लें

Credit: pinterest

जब इसका पाउडर जैसा बन जाए तो इसे गमलों की मिट्टी में मिलाएं. पौधों तेजी बढ़ेंगे

Credit: pinterest

ऐसा करने से गमलों की मिट्टी में या पौधों की जड़ों में सड़न और फफूंद भी नहीं लगती

Credit: pinterest

पौधों से कीट दूर रखने के लिए नींबू के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर गमलों के किनारे डाल दें

Credit: pinterest

अगर कंपोस्ट बना रहे हैं तो इसमें नींबू के छिलके भी डाल दें. इससे सड़न जल्दी होने लगती है

Credit: pinterest

इसके अलावा आप नींबू के आधे छिलके को चाकू से खाली करके इसमें मिट्टी भर दें और बीज लगा दें

Credit: pinterest

फिर जब इसमें पौधा अंकुरित हो जाएगा तो इस छिलके समेत ही पौधे को मिट्टी में रोप दें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest