नैस्टर्टियम का पौधा है खास, बीज से उगाने के Tips जानें

Credit: pinterest

नैस्टर्टियम एक प्रकार का सजावटी फ्लावर प्लांट है

Credit: pinterest

ये पौधा ब्यूटी के साथ सुगन्ध के लिए भी फेमस है

Credit: pinterest

इस पौधे के फूल निकेटर  से भरपूर होते हैं

Credit: pinterest

नैस्टर्टियम की खासियत है कि पत्ते और फूल से चटपटा सरसों जैसा स्वाद मिलता है

Credit: pinterest

इन्हें सलाद में गार्निश के रूप में उपयोग किया जाता है

Credit: social media

फूल के बीजों को गार्डन के लिए वसंत ऋतु  अच्छी मानते हैं

Credit: social media

पौधा उगाने के लिए 10 से 12 इंच समान लंबाई व चौड़ाई वाला ग्रो बैग लें

Credit: social media

पौधे के लिए मिट्टी भी अच्छी जल निकासी वाली अच्छी है

Credit: social media

पौधे के लिए गमले या ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरें

Credit: social media

मिट्टी की ऊपरी सतह पर बीज को दबा दें और थोड़ा सा पानी डालें

Credit: social media

बीज लगे हुए गमले को 6 से 8 घंटे धूप वाली जगह रखें

Credit: social media

12 से 18 डिग्री तापमान में बीज 7 से 14 दिन में अंकुरित हो सकते हैं

Credit: social media

ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए उस पौधे की देखरेख रहें

Credit: social media

पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए

Credit: social media

जरूरत के हिसाब से पौधे को खाद भी देना चाहिए

Credit: social media

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है